सिमडेगा: बानो में सड़क दुर्घटना में घायलों को नहीं मिला 108 एम्बुलेंस, निजी वाहन से लाया गया राँची।
सिमडेगा, धनुरजय सिंह। सिमडेगा जिला के बानो प्रखंड के महाबुआँग थाना के रबाई के पास सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। बानो के रबाई के पास हुए दुर्घटना में घायलों की पहचान महाबुआँग निवासी शांतिएल सामड, जुनुल मड़की व अनिल सैमुरुम के रूप में हुई है। बताया जाता है कि मोटरसाइकिल सवार तीनो युवक किसी काम से जितुटोली गये हुए थे। जितुटोली से महाबुआँग वापस आने के क्रम में रबाई के समीप संतुलन बिगड़ जाने से तीनों मोटरसाइकिल समेत सड़क किनारे जा गिरे। जिसमें दो लोगों शांतिएल सामड और जुनुल मड़की को काफी गम्भीर चोट आई है। घायलों को बेहोशी के हालत में बेहतर इलाज के लिए बानो से राँची रेफर कर दिया गया।
इमरजेंसी में भी नहीं हो सका 108 से सम्पर्क
बानो के रबाई में हुए सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलने पर महाबुआँग थाना प्रभारी एएसआई सत्यप्रकाश तुरंत घटना स्थल पर पहुँच कर घायलों को इलाज के लिए सीएचसी बानो लाया गया, प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की गम्भीर स्थिति को देखते हुए राँची रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि बानो के रबाई में घटे सड़क दुर्घटना के बाद और दुर्घटना में घायलों के बानो सीएचसी से राँची रेफर होने के बाद पुलिस और घायलों के परिजनों द्वारा 108 एम्बुलेंस सम्पर्क साधा गया लेकिन काफी देर तक सम्पर्क नहीं हो सका। ज्यादा देर होते देख घायलों के परिजनों ने घायलों को निजी वाहन से राँची लेकर गए।