Ranchi:तेज रफ्तार का कहर,सड़क किनारे खड़े 40 से 50 बारातियों को रौंदा,पाँच की मौत,25 से ज्यादा घायल,कई की स्थिति नाजुक…

राँची।जिले के ओरमांझी प्रखंड से बड़ी सड़क दुर्घटना की खबर आई है।बताया जा रहा है कि सिकिदिरी-ओरमांझी रोड के सांडी चौक के समीप एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े बारातियों को कुचल दिया है।जिसमें पांच बारातियों की मौत की सूचना है।वहीं करीब तीन दर्जन से अधिक बाराती घायल।सभी मृतक व घायल अनगड़ा थाना क्षेत्र के लुपुंग गांव के रहने वाले है।


यह घटना सोमवार की देर रात करीब दो बजे की है। सभी घायलों को रिम्स में भर्ती कराया गया है।बताया जा रहा है कि सोमवार को सांडी निवासी कार्तिक महतो की पुत्री की शादी थी।अनगड़ा से बारात पहुँची थी।बाराती सब लड़की के घर पास सड़क किनारे खड़े थे इसी बीच तेज रफ़्तार में कार आई और बारातियों को रौंद दिया।बताया जाता कार की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि कार चालक बारातियों को अचानक सड़क पर देखरक नियंत्रित नहीं कर पाया और बरातियों रौंदते चला गया।हालांकि कार आगे नहीं बढ़ पाया।कार सहित कार चालक को सिकीदिरी थाना पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।वहीं पुलिस ने बताया कि तीन की मौत की पुष्टि हुई है।कई लोगों की स्थिति नाजुक बनी हुई है।

error: Content is protected !!