Ranchi:प्रेमी से परेशान प्रेमिका ने उठाया ये कदम,पति के साथ मिलकर प्रेमी की हत्या कर शव जंगल में दफना दिया,पति-पत्नी दोनों गिरफ्तार

राँची।जिले के तमाड़ थाना क्षेत्र से एक युवक की प्रेम प्रसंग में हत्या कर शव जंगल मे फेंक दिया था।पुलिस ने आज शव बरमाद किया कर लिया है।मृतक की पहचान अमृत सेठ पिता सुखलाल सेठ तेलवाडीह सोनाहातू के रूप में हुई है।शव को कब्जे में लेकर रिम्स भेजने की तैयारी में जुटी है पुलिस।बुंडू एसडीपीओ अजय कुमार ,तमाड़ थाना और सोनाहातू थाना प्रभारी मौके पर मौजूद है।वहीं हत्या में शामिल पति पत्नी गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतक का फाइल फोटो

देवड़ी मंदिर में पूजा करने के बाद गायब हो गया था

बताया कि 28 अगस्त को तमाड़ थाना में मृतक के भाई गोपी सेठ ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था।थाना में आवेदन में लिखा था कि उसका भाई 27 अगस्त को अपने दोस्त के साथ देवड़ी मंदिर पूजा करने सुबह 10 बजे आया था। लड़के से 11 बजे बात हुई कहा देवड़ी मंदिर में पूजा करके एक दोस्त से भेंट कर शाम तक घर पहुँचेगें।लेकिन रात में घर नहीं पहुँचा तो आशंका होने लगा सुबह 28 अगस्त को तमाड़ थाना में सनहा दर्ज करवाया।उसके बाद छानबीन शुरू हुई।इधर दोस्त अजित ने बताया कि पूजा करने के बाद अमृत बोला कि एक दोस्त से मिलकर आते हैं लेकिन कई घंटे तक इंतजार किया तो नहीं आया फोन भी बंद बता रहा था।उसके बाद उसने अमृत के परिजनों को सूचना दी।काफी खोजबीन किया लेकिन नहीं मिला था।उसके बाद 28 को तमाड़ थाना में मामला दर्ज कराया गया।

एसएसपी के निर्देश पर जांच शुरू हुई

बताया गया कि एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए एसएसपी के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठित किया गया।जिसमें तमाड़ थाना और सोनाहातू थाना प्रभारी शामिल किया गया।जांच में पता चला कि मृतक अमृत के मोबाइल से कई फोन हुआ है।फोन नम्बर की जांच की गई।इसी बीच पता चला कि मृतक के गांव के ही किसी लड़की की शादी देवड़ी मंदिर के बगल जाहिर टिकर में शादी हुई है।और उसी से कई बार बात हुई है।उसके बाद उस युवती के पति विकास मुंडा को पुलिस ने उठाया।उसके बाद उसकी पत्नी पूजा को हिरासत में लेकर पुछताछ की।पुलिस के पूछताछ में खुलासा किया कि उसके पति ने ही अमृत की हत्या किया है।और फिर आज शव जहां फेंका था वहां दोनो को ले जाया गया।जंगल से शव बरामद हुआ है। आरोपी नवविवाहिता से पुछताछ करते एसडीपीओ

एक तरफा प्यार में हुई हत्या

एसडीपीओ अजय कुमार ने बताया कि मृतक और आरोपी युवती दोनो एक ही इलाके की है।अमृत युवती से प्रेम करता था लेकिन युवती की शादी कुछ महीने पहले तमाड़ के जाहिर टिकर गांव के विकास से हो गया।शादी के बाद भी अमृत युवती से बात करता था।युवती के मना करने पर भी नहीं मान रहा था।उसके बाद युवती ने अमृत के बारे में अपने पति विकास को सारी बात बताई।उसके बाद दोनों ने रास्ते से हटाने के लिए अमृत को 27 अगस्त को देवड़ी मंदिर मिलने बुलाया था।अमृत देवड़ी मंदिर में पूजा करने के बाद युवती को फोन किया।उसके बुलावे पर युवती देवड़ी मंदिर के पीछे झडग़ांव के जंगल इलाके में ले गया।जहां उसका पति विकास घात लगाए हुए था।जैसे ही अमृत जंगल में गया पीछे विकास ने धारदार हथियार से पीछे से वार कर गर्दन में दे मारा जिससे अमृत गिर गया।उसके बाद बेरहमी से हत्या कर जंगल मे फेंक दिया।फिर दोनों पति पत्नी घर आ गया।फिर दूसरे दिन विकास ने शव को जंगल मे गाड़ दिया था।एसडीपीओ अजय कुमार ने बताया कि दोनों पति पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया।आगे की कार्रवाई की जा रही है।घटना स्थल पर एसडीपीओ

error: Content is protected !!