युवती 50 लाख के हीरोइन को कमर में छुपाकर ला रही थी,रेल पुलिस ने दबोचा….

युवती 50 लाख के हीरोइन को कमर में छुपाकर ला रही थी,रेल पुलिस ने दबोचा….


बिहार के कटिहार रेल पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।बताया जाता है कि बुधवार को रेल पुलिस ने संयुक्त छापेमारी अभियान में अवध आसाम एक्सप्रेस ट्रेन से 50 लाख अनुमानित कीमत की हीरोइन समेत महिला तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है।इस संबंध में रेल एसपी ने जानकारी देते हुए बताया की आरपीएफ को गुप्त रूप से सूचना प्राप्त हुई कि दिमापुर नागालैंड से ट्रेन नंबर 15909 अवध आसाम एक्सप्रेस ट्रेन में एक लड़की अवैध रूप से प्रतिबंधित मादक पदार्थ अपने शरीर में छुपा कर ला रही है ।इस सूचना पर आरपीएफ कटिहार के कमांडेंट एवं रेल पुलिस अधीक्षक डॉ संजय भारती के द्वारा आरपीएफ एवं जीआरपी का संयुक्त छापामारी टीम गठित अंचलाधिकारी कटिहार के साथ गठित की गई।

वहीं कटिहार स्टेशन पर संयुक्त छापामारी टीम के द्वारा ट्रेन नंबर 15909 अवध आसाम एक्सप्रेस ट्रेन में सर्च अभियान चलाई गई । जिस क्रम में 3 एसी बोगी बी 2 के सीट नंबर 10 से मुजफ्फरपुर जिला निवासी एक 27 वर्षीय लड़की काजल कुमारी को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से महिला पुलिस कर्मी द्वारा चेक करने पर कमर में छुपा कर रखे गए लगभग 423 ग्राम हेरोइन व ब्राउन शुगर बरामद किया गया है। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 50 लाख आकी जा रही है। वही उसके साथ उसके रेडमी का एक मोबाइल फोन, एक काला रंग का बैग, ₹960 नगद आदि भी बरामद किया गया। इस संबंध में रेल थाना में मामला दर्ज करते हुए रेल पुलिस द्वारा छानबीन की जा रही है।

वहीं छापेमारी टीम में शामिल रेल पुलिस अधीक्षक कुमार देवेंद्र,आरपीएफ सहायक सुरक्षा आयुक्त दिलीप कुमार शर्मा, रेल पुलिस निरीक्षक राजीव चौधरी , आरपीएफ के अवर निरीक्षक सैयद एहसान अली, आरपीएफ के महिला उप निरीक्षक प्रीति कुमारी, आरपीएफ कटिहार इस पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक सुभाष चंद्र राय, एसटीएफ प्रभारी पुलिस अवर निरीक्षक संजय कुमार तिवारी,मनोज कुमार सिंह सहित अन्य महिला व रेल पुलिस सुरक्षाकर्मी मौजूद थे।