Ranchi:पीपी कम्पाउंड में युवती ने की खुदकुशी,पिता ने बताया मानसिक तनाव में थी…..

राँची।चुटिया थाना क्षेत्र स्थित पीपी कंपाउंड शाहदेव टॉवर के समीप गरिमा ग्रोवर (27) नाम की एक युवती ने फंदा लगा खुदकुशी कर ली। घटना मंगलवार की शाम की है।पुलिस ने शव कब्जे में लेकर बुधवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

लइस संबंध में गरिमा के पिता सतनाम सिंह ग्रोवर ने चुटिया पुलिस को लिखित में बताया है कि उनकी बेटी ने मानसिक तनाव में आकर खुदकुशी की है। उन्होंने यह भी बताया है कि उनकी बेटी को जीवन में लगातार असफलता मिल रही थी। इसी वजह से वह मानसिक तनाव में थी।

बताया कि परिवार के सदस्यों ने उसे काफी समझाया भी था। लेकिन वह लगातार परेशान रह रही थी। इसी वजह से उसने खुदकुशी की। पुलिस को दिए बयान में पिता ने यह भी बताया है कि इसके लिए उनकी बेटी खुद जिम्मेदार है कोई और नहीं।पुलिस ने यूडी केस दर्ज लिया है।

.

error: Content is protected !!