Jharkhand:मालगाड़ी के एक बोगी में लगी आग,फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने 20 मिनट में आग पर काबू पा लिया,बर्निंग ट्रेन बनने से बच गई

कोडरमा/झुमरीतिलैया।हजारीबाग टाउन के फुलबसिया साइडिग से बाढ़ पटना एनटीपीसी के लिए जा रही सामान लदा मालगाड़ी शुक्रवार को बर्निंग ट्रेन बनने से बच गई। शुक्रवार को पिपराडीह ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर ने कोडरमा स्टेशन मास्टर को सूचना दी कि मालगाड़ी की एक बोगी से धुआं निकल रहा है। ट्रेन के कोडरमा स्टेशन पर रुकने के बाद स्टेशन प्रबंधक एके सिंह ने फायर ब्रिगेड कोडरमा को इसकी सूचना 16.30 बजे दी। 15 मिनट के बाद कोडरमा स्टेशन पर फायर ब्रिगेड का दस्ता पहुंचा। ओएचई लाइन काटने के बाद फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने 20 मिनट में आग पर काबू पा लिया। ट्रेन लगभग एक घंटे के बाद तिलैया नवादा की ओर रवाना हुई। घटनास्थल पर स्टेशन प्रबंधक ए के सिंह के अलावा टीआइ अरविद सुमन, मुख्य लोको निरीक्षक आर के विद्यार्थी, स्टेशन मास्टर संतोष कुमार, आरपीएफ के गजेंद्र राय, हरपाल, चालक सुजीत कुमार और गार्ड एस बरनवाल उपस्थित थे।

error: Content is protected !!