डीजीपी ने अनुसंधान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सब-इंस्पेक्टर अनिमेश शान्तिकारी के प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया….

राँची।झारखण्ड पुलिस के महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक अजय कुमार सिंह ने राजधानी राँची के अरगोड़ा थाना में पदस्थापित पुअनि अनिमेश शांतिकारी को अनुसंधाकर्ता व उत्कृष्ट प्रदर्शन कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है।शांतिकारी को यह सम्मान नामकुम थाना में दिनांक 13.06.2020 में केस संख्या-118/2020 में डोडा व अफिम के आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर एसआइ अनिमेश शांतिकारी को हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा और अरगोड़ा थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर विनोद कुमार सहित अन्य ने बधाई और शुभकामना दी है।

error: Content is protected !!