अंधविश्वास के चक्कर में बच्ची की हुई मौत:सांप ने डसा तो झाड़फूंक करवाने लगे परिजन,पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया,लेकिन काफी देरी हो गई थी


​​​​​​सिमडेगा।जिले के ठेठईटांगर थाना क्षेत्र ताराबोगा गांव में सांप के काटने से एक बच्ची की मौत हो गई।बताया गया कि जब बच्ची को सांप ने डसा तो परिजन उसे अस्पताल ना ले जाकर झाड़फूंक में उलझ गए। यही पर काफी देरी हो गई। इसी बीच पुलिस को इसकी सूचना मिली तो मौके पर पहुंच बच्ची को अस्पताला पहुंचाया। पर बच्ची की मौत हो गई।घटना रविवार देर शाम की है।बताया जा रहा है कि ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के ताराबोगा बरटोली गांव में जमीन पर बिछावन बिछा रही बच्ची सविता कुमारी को किसी जहरीले सांप ने डस लिया।इधर ठेठईटांगर थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश ने बताया कि सर्पदंश की घटना के बाद परिजन काफी देर तक ओझा के चक्कर में फंसे रहे और बच्ची का झाड़फूंक कराते रहे। जब घटना की जानकारी ठेठईटांगर पुलिस को मिली तो तुरंत ताराबोगा पहुंची और परिजनों को समझा कर बच्ची को रेफरल अस्पताल भिजवाया।लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। बच्ची की मौत हो गई। वहीं, परिजन पोस्टमाॅर्टम कराए बिना शव को लेकर घर लौट गए। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस फिर से ताराबोगा गई और शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए लेकर आई।