युवक का शव फंदे से लटका मिला,परिजनों का आरोप बहन के प्रेमी ने हत्या कर शव फंदे से लटका दिया

गिरिडीह।झारखण्ड के गिरिडीह जिले में प्रेम प्रसंग के विवाद के बीच लड़की के भाई की संदिग्ध परिस्थिति मौत में हो गई।मृतक का नाम मोनू ठाकुर हैं और उसका शव घर के कमरे में फांसी के फंदे से झूलता मिला है।मृतक पचम्बा थाना इलाके के माथाडीह का निवासी था। घटना को लेकर मृतक मोनू ठाकुर के पिता गणपत का कहना है कि उनकी बेटी का प्रेम सम्बन्ध कृष्णा ठाकुर से चल रहा था।इसे लेकर के शनिवार को गांव में पंचायत होना था।इस बीच कृष्णा ठाकुर और उनके बेटे मोनू के बीच इसी बात को लेकर मारपीट हो गई।मारपीट को शांत करने के बाद घर के सभी सदस्य मामले माथाडीह गांव के दूसरे घर पर खाना खाने चले गए।जबकि मोनू घर पर अकेला था इसी अकेलेपन का फायदा उठाकर कृष्णा ने अपने अन्य परिजनों के साथ घर के अंदर पहुंचा और मोनू के साथ मारपीट के फंदे से लटका दिया।

दूसरी तरफ मोनू को फंदे पर झूलता देख घरवाले उसे अस्पताल ले गए जहां पर उसे मृत करार दिया गया इस दौरान आरोपी युवक को लोगों ने अपने कब्जे में लिया।मामले की सूचना मिलते ही पचम्बा पुलिस पहुंची और आरोपी कृष्णा को गिरफ्त में लिया। इस दौरान कृष्णा खुद को बेगुनाह बता रहा था।कृष्णा का कहना है कि मोनू को उसने नहीं मारा।इन सबों के बीच पुलिस मामले की जांच कर रही है। तिसरी थाना प्रभारी सौरभ राज का कहना है कि पूरे मामले की जांच हो रही हैं। इसके बाद अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!