Ranchi:रेलवे ट्रेक के पास युवती का मिला शव,आत्महत्या की आशंका…..छानबीन में जुटी है पुलिस…

राँची।राजधानी राँची के डोरंडा थाना क्षेत्र के डिबडीह रेलवे ट्रैक के पास रविवार की शाम एक युवती का शव मिला। जिसकी पहचान आस्था तिवारी (22) के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार वह जगन्नाथपुर के आश्री गार्डेन की रहने वाली है।पुलिस ने आशंका व्यक्त की है कि प्रथम दृष्टया में मामला आत्महत्या का लगता है। युवती के ट्रेन से टकराने की वजह से उसकी मौत हुई। पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि वह दिल्ली में रहकर पढ़ाई करती थी। दिल्ली में ही वह ग्रेजुएशन करने के बाद सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रही थी।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है।सूचना मिलने के बाद मौके पर लड़की के पिता और भाई पहुँचे और शव की पहचान की है।पुलिस छानबीन में जुटी है।वहीं सूचना मिलने के बाद हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा भी मौके पर पहुँचे और छानबीन की।

error: Content is protected !!