दुमका:पेड़ से लटकता मिला 10वीं के छात्र का शव,परिजनों ने जताई हत्या की आशंका,पुलिस जांच में जुटी है

दुमका।झारखण्ड के दुमका जिले के नगर थाना क्षेत्र के न्यू बांध पाड़ा में एक नाबालिग का पेड़ से लटकता शव बरामद किया गया है।बताया जाता है नाबालिग लड़का दसवीं का छात्र था। घर वालों का का कहना है कि वह सुबह नाश्ता करके घर से निकला। काफी देर तक घर नहीं आया तो परिजन उसे खोजने निकले और उस जगह पहुंचे जहां वह अक्सर दोस्तों के साथ बैठा करता था और वही एक पेड़ से झूलता उसका शव देखा गया।मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो चुकी है। पड़ोसियों का कहना है कि नाबालिग की हत्या हुई है, क्योंकि पेड़ से लटक रहे शव के दोनों पैर पूरी तरह जमीन से सटे हुआ थे। जो इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि किसी ने उसकी हत्या कर इसे आत्महत्या का रूप देने के लिए फंदे से लटका दिया है।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। जांच के लिए पहुंचे नगर थाना क्षेत्र के एएसआई ध्रुव मिश्रा ने बताया कि परिजनों के कहने पर जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है।शव मिलने के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। लोग तरह-तहर की चर्चा कर रहे हैं।

error: Content is protected !!