लोहरदगा:बीसी सेंटर संचालक को अपराधियों ने मारी गोली,रिम्स रेफर,ग्रामीणों की सहयोग से पुलिस ने अपराधियों को दबोचा…

लोहरदगा।झारखण्ड के लोहरदगा जिले में बीसी सेंटर संचालक को अपराधियों ने गोली मार दी।यह घटना जिले के कुडू थाना क्षेत्र के टाटी चौक के पास हुई है जहां शुक्रवार को एक बाइक पर सवार होकर आए तीन अपराधियों ने बैंक के बीसी सेंटर में पहुंचकर फायरिंग की है इस दौरान अपराधियों ने तीन फायर किए। जिसमें से एक गोली बीसी सेंटर संचालक अमर पासवान को लगी घटना में बीसी सेंटर संचालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है।वहीं ग्रामीणों की सहयोग से तीन अपराधी गिरफ्तार।

बताया जाता है कि टाटी चौक में बैंक का बीसी सेंटर स्थित है। बीसी सेंटर वह प्रतिष्ठान होता है, जिसमें बैंक के छोटे-मोटे कार्य एजेंट के माध्यम से किए जाते हैं। बीसी सेंटर में पहुंचकर तीन अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की अपराधी मोटरसाइकिल से पहुंचे हुए थे।अपराधियों द्वारा की गई फायरिंग में एक गोली बीसी सेंटर संचालक अमर पासवान को लगी।जिससे अमर गंभीर रूप से घायल हो गए।गोली चलाने के बाद अपराधी मौके से फरार हो रहे थे,तभी एक अपराधी को स्थानीय ग्रामीणों ने धर दबोचा। हालांकि दो अपराधी मोटरसाइकिल लेकर भागने में कामयाब रहे,लेकिन पुलिस ने दोनों को दबोच लिया है। दो आरोपी लातेहार के हेरहंज के, एक लोहरदगा का बताया जा रहा है।पुलिस आगे की कारवाई में जुटी है।बताया जा रहा है अपराधी लूटपाट करने पहुँचा था।कामयाब नहीं होने पर गोलीबारी की है।

error: Content is protected !!