Jharkhand:बोकारो के पंचायती राज पदाधिकारी ने फंदे से झूलकर की आत्महत्या,पुलिस जांच में जुटी

बोकारो।झारखण्ड के बोकारो में पंचायती राज पदाधिकारी ने फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी सुबह मॉर्निंग वॉक से आई तो देखी की उनके पति फंदे से झूल रहे हैं।फंदे से उतारा गया तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। मृतक बोकारो डीसी ऑफिस में कार्यरत जिला पंचायती राज पदाधिकारी डीपीआर के पद पर कार्यरत थे।पुलिस को सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है। यह घटना सेक्टर 1/C आवास संख्या 483 सिटी थाना की है। आवास पर डीसी ऑफिस के पदाधिकारी भी मौजूद है।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

जानकारी के मुताबिक पंचायती राज पदाधिकारी राजशेखर का इलाज पिछले कई दिनों से चल रहा था और वह पटना के किसी चिकित्सक से इलाज करा रहे थे। पटना से लौटने के बाद वे काफी एकांत में रह रहे थे।हालांकि घटना के बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों में शोक की लहर है। बोकारो के उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने घटना को दुखद बताया है।बता दें कि बोकारो डीसी ऑफिस में कार्यरत जिला पंचायती राज पदाधिकारी डीपीआर (DPR) के पद पर कार्यरत थे। पंचायती राज पदाधिकारी राजशेखर बोकारो के सेक्टर 1/C स्थित 483 नंबर के आवास में रहते थे।उनकी मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और आत्महत्या के कारणों की तलाश में जुट गई है।