राँची के लालपुर में न्यू नगड़ा टोली स्थित मोड़ से 3.75 लाख से भरा बैग छिनतई कर अपराधी फरार…अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर…

–रविंद्र कुमार पीपी कंपाउंड स्थित बैंक से पैसे निकाल जा रहे थे न्यू नगड़ा टोली स्थित अपने घर

राँची।राजधानी राँची के लालपुर थाना क्षेत्र के न्यू नगड़ा टोली निवासी रवींद्र कुमार से बीते दिनों अपराधियों ने 3.75 लाख रुपए से भरा बैग छिन कर भाग गए। इस संबंध में रवींद्र कुमार ने लालपुर थाना में छिनतई की प्राथमिकी दर्ज कराई है।लेकिन पुलिस अभी तक अपराधियों को पकड़ नही पाई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार रवींद्र कुमार एसबीआई बैंक पीपी कंपाउंड स्थित शाखा से 3.75 लाख रुपए निकाल कर अपने साथी की गाड़ी से घर के पास मोड़ पर उतरे। जैसे ही वे मोड़ से अपने घर की जाने लगे दिन के 3.25 से 3.30 के बीच दो बाइक सवार अपराधी आए और उनके हाथों से पैसे से भरा बैग छिनकर फरार हो गए। बाइक पर जो पीछे बैठा हुआ अपराधी था उसने बैग छिना। घटना वहां पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। इसके बाद रवींद्र कुमार ने इसकी जानकारी लालपुर थाना की पुलिस को दी। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर अपराधियों की खोजबीन कर रही है। हाल के दिनों में बैंक से बड़ी राशि निकालने वालों के साथ छिनतई की घटना लगातार बढ़ती जा रही है। नामकुम में हाल के दिनों में लगातार दो छिनतई की घटना हुई। अगर आप बैंक से बड़ी रकम निकाल रहे है तो संभल कर, क्योंकि अपराधियों की नजर बैंक में भी पैसे निकालने वालों पर है।

error: Content is protected !!