लापता युवक युवती का शव चिरलौंगा के जंगल में पेड़ से लटकता हुआ बरामद।

टंडवा :मंगलवार से लापता हुए युवक युवती का शव टंडवा थाना क्षेत्र के चिरलौंगा के जंगल से स्थानीय टंडवा पुलिस ने बरामद किया है ।युवक युवती का शव पेड़ से लटका हुआ पाया गया ।मृत युवक प्रमोद यादव पिता बालेश्वर यादव बालूमाथ थाना क्षेत्र के सीरम भगिया गांव के बताया जाता है वही युवती कल्पना कुमारी (काल्पनिक नाम ) मैकलुस्कीगंज थाना बेलगढा गांव की बताई जाती है ।युवक एवं युवती यह दोनो मंगलवार से लापता थे ।बताया जाता है की युवक का भाई सुनील यादव अपने लापता भाई से बुधवार सुबह सात बजे बात कर ही रहा था ।वही कुछ ही पल के बाद भाई को पता चला कि उसका भाई मर चुका है साथ ही युवती ने भी फांसी लगा ली।

घटना के पश्चात स्थानीय पुलिस शव को बरामद कर लिया है। टंडवा थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर सुधीर चौधरी ने बताया कि शव के अंत्यपरीक्षण के बाद मामले का उद्भेदन होगा कि यह मामला हत्या का है या दोनो के आत्महत्या से जुड़ा है । युवक युवती का शव टंडवा थाना क्षेत्र के चिरलौंगा के जंगल गांव से बरामद होने पर चर्चा का विषय बना हुआ है स्थानीय लोगो का कहना है प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है ।

error: Content is protected !!