Jharkhand:गुमला में पेड़ से झूलता मिला युवक का शव,पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है

गुमला।रायडीह ब्लॉक स्थित सुरसांग थाना क्षेत्र में रविवार को एक युवक का शव पेड़ से लटकता बरामद किया गया। शव युवक के घर से कुछ दूरी पर मिला। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है। युवक की हत्या हुई या ये आत्महत्या है, फिलहाल पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है।

मृतक की पहचान बजरंग प्रधान (22) के रूप में की गई। केओ कॉलेज का स्टूडेंट था। परिजनों के अनुसार, बजरंग रात में खाना खाने के बाद घर से बाहर निकला था। पर वो रातभर वापस नहीं आया। सुबह लोगों ने घर के पास ही युवक का शव पेड़ से लटका देखा तो परिजनों को इसकी सूचना दी। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।

वहीं गुमला टोटों में ईंट भट्ठा क पास स्थित कुंआ से एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है ।युवक की पहचान नहीं हो पाया है।पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है।

error: Content is protected !!