Jharkhand:राँची के मांडर में पेड़ से लटकता लडकी का शव बरामद,पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है

राँची।जिले के मांडर में पेड़ से लटकता हुआ लडकी का शव बरामद हुआ है।लड़की का शव मंगलवार को मांडर थाना क्षेत्र के मुरजुली सीमान में एक के पेड़ से लटकता हुआ मिला है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने एक लडकी के शव को पेड़ से लटकते देखा।ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मृतका की पहचान सरगांव मुरजुली निवासी प्रभु किस्पोट्टा की 16 वर्षीय पुत्री सुनीता किस्‍पोट्टा के रूप में हुई है. उसके पास से मिले मोबाइल से फोन कर परिजनों को घटना की सूचना दी गई. जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे।

पेड़ से लडकी की लटकती शव की सूचना पर आसपास के इलाके के सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ वहां जमा हो गई. प्रथम दृष्टया से आत्महत्या का मामला सामने आ रहा है. लडकी ने आत्‍महत्‍या क्यों इसके पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

error: Content is protected !!