गिरिडीह:तालाब से दो मासूम बच्चियों का शव मिला,पुलिस जांच में जुटी है
गिरिडीह।झारखण्ड के गिरिडीह जिले के सरिया थाना क्षेत्र के केसवारी गांव स्थित एक तालाब से गांव के दो मासूम बच्चियों का शव बुधवार की सुबह सरिया पुलिस ने बरामद किया।पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु गिरिडीह भेज दिया गया।घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि केसवारी गांव के अब्दुल रज्जाक की ढाई वर्षीय पुत्री साहिन प्रवीण तथा निजाम अंसारी की 2 वर्षीय पुत्री नाजिया परवीन मंगलवार की सुबह अपने घर के बाहर खेल रही थी।लगभग 9:00 उन दोनों की माता ने बच्चों की खोजबीन शुरू की। लेकिन कुछ अता पता नहीं चला।इसे लेकर दोनों बच्चियों के दादा शब्बीर अंसारी ने सरिया थाना में अपने दोनों पतियों के गुम हो जाने की रपट लिखाई और खोजबीन की गुहार लगाई।इसके बाद सरिया पुलिस हरकत में आ गयी और बच्ची की छानबीन करने लगी।वहीं परिवार के लोग भी रेलवे स्टेशन हजारीबाग रोड, चौबे केसवारी सभी जगहों पर छान मारा लेकिन सफलता नहीं मिली।इधर आज बुधवार की सुबह लगभग 6:00 बजे गांव के ही एक तालाब में दोनों बच्चियों का शव तैरता मिला।जिसकी जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।वहीं सूचना पाकर एसडीपीओ नौशाद आलम,अंचल पुलिस निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह तथा थाना प्रभारी प्रेम कुमार सदल बल मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर ली है।हालांकि समाचार लिखे जाने तक पीड़ित परिवार द्वारा किसी प्रकार का आवेदन सरिया थाना में नहीं दिया गया है। सरिया पुलिस ने कहा कि परिजनों के द्वारा किसी प्रकार का आवेदन दिया जाता है तो आवेदन के आलोक में कार्रवाई की जाएगी।वहीं कुछ लोगों ने आशंका जाहिर की है कि बच्ची खेलने के दौरान तालाब में डूब गई हो।फिलहाल पुलिस मामले की अपने स्तर से छानबीन कर रहे हैं।