Ranchi:ड्यूटी के दौरान पीसीआर में सो रहे थे जवान, तीन को एसएसपी ने किया निलंबित…..

राँची।एसएसपी किशोर कौशल ने पीसीआर में सोने वाले तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। एसएसपी किशोर कौशल पिछले तीन दिनों से लगातार शहर में देर रात निरीक्षण कर रहे है। निरीक्षण के दौरान 21 जुलाई की रात 11.45 में पाया कि अमरावती अपार्टमेंट के पास पीसीआर सात में प्रतिनियुक्त एएसआई शिव लाल मुर्मू और चालक आरक्षी जयनाथ महतो सो रहे है। वहीं रात 12.18 में नामकुम रेलवे स्टेशन के पास चेकिंग के दौरान पीसीआर 19 में हवलदार दिनेश प्रसाद मंडल भी सोता हुआ पाया। इन तीनों को कार्य में लापरवाही बरतने के मामले में तत्काल निलंबित कर दिया गया है। इन्हें पुलिस लाइन में भेज दिया गया है।

error: Content is protected !!