Ranchi:चौक चौराहों पर रात्रि ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों के साथ एसएसपी ने मनाया नववर्ष

राँची।राजधानी राँची के चौक चौराहों पर रात्रि ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों के साथ राँची एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने मनाया नववर्ष।एसएसपी ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को मिठाई खिलाकर नववर्ष की शुभकामनाएं दी।

नववर्ष को लेकर राजधानी राँची में सुरक्षा के किए गए हैं पुख्ता प्रबंध

नये साल के पहले दिन को यादगार बनाने के लिए लोग पिकनिक स्पॉट पर जाते हैं. इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं. साल के पहले दिन उमंग में किसी प्रकार का खलल न पड़े, इसके लिए डीसी छवि रंजन व एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने ज्वाइंट ऑर्डर जारी किया है। इसके तहत जिले के भी पिकनिक स्पॉट के साथ प्रमुख स्थलों पर 27 मजिस्ट्रेट, 66 पुलिस पदाधिकारी के अलावा 500 से अधिक पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

सादे लिबास में तैनात रहेगी पुलिस

पिकनिक स्पॉट पर छेड़खानी की घटना न हो, इसके लिए विशेष नजर रखी जायेगी. मनचलों पर नजर रखने के लिए सादे लिबास में महिला-पुरुष पुलिसबल तैनात रहेगा. इसके अलावा हुंडरू फॉल, जोन्हा फॉल, दशम फॉल और सीता फॉल सहित सभी जलाशयों में स्थानीय गोताखोरों की तैनाती करने का निर्देश दिया गया है।

error: Content is protected !!