श्री जगन्नाथ मंदिर में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन द्वारा 5 कन्याओं का विवाह का आयोजन।
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, रांची शाखा की ओर से श्री राम जानकी के विवाह के शुभ उपलक्ष्य में 5 कन्याओं का शुभ विवाह कराया गया। धुर्वा स्थित श्री जगन्नाथपुर मंदिर में वैदिक रीति से विधि-विधान पूर्वक विवाह कार्य संपन्न हुआ।
मंच की सदस्याओं ने कन्याओं को अपनी बेटी की तरह सजा संवार कर तैयार किया। विवाह की रस्में प्रातः 11:00 बजे शुरू हुई जो दोपहर 3:00 बजे तक चली।
वर वधुओं को गृहस्थ जीवन चलाने के लिए मंच की ओर से उपहार के तौर पर दूल्हा दुल्हन का जोड़ा, साड़ियां, सलवार सूट ,पैंट शर्ट, चुनरी ,सूटकेस, चादर ,बैग ,शॉल ,स्वेटर, दुशाला ,कंबल ,पर्स, फोल्डिंग कॉट,तकिया ,गद्दा, मच्छरदानी, घड़ी, छाता, स्टील के बर्तन ,श्रृंगार सामग्री, बाल्टी, मग ,कैसरोल, जग, कप सेट , चप्पल , थरमस, टॉर्च एवं अन्य आवश्यक सामग्री भेंट किए गए। साथ ही सभी को एक-एक माह का राशन भी सहयोग के तौर पर दिया गया।
सभी ने नव दंपतियों को आशीर्वाद देते हुए उनके खुशहाल एवं संतुष्ट जीवन के लिए मंगल कामना की।
इस अवसर पर राष्ट्रीय महिला सशक्तिकरण प्रमुख नीरा बथवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रूपा अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष गीता डालमिया ,अनुसूया नेवटिया ,सचिव रीना सूरेका, बीना मोदी, मंजू लोहिया ,बबीता नारसरिया, रीता केडिया ,सरिता अग्रवाल, मंजू मुरारका ,मंजू गाड़ोदिया, अनु पोद्दार, रीना अग्रवाल, रेनू छापरिया, सीमा टांटिया ,गायत्री पोद्दार, शशि डागा , शकुन विजयवर्गीय, बबीता गोयल , अनामिका पसारी, प्रीति बंका, सुशीला पोद्दार ,कमला विजयवर्गीय ,सरोज राठी ,अलका अग्रवाल ,कविता सर्राफ, मधु सर्राफ, रेखा अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, उमा खेतान ,उषा विजयवर्गीय,सुधा अग्रवाल, शांता पोद्दार, मंजू सिंघानिया, रेनू धरणीधर, करुणा बागला, उषा गाड़ोदिया, रेनू डीडवानिया, आशा अग्रवाल, सरिता डीडवानिया ,रजनी अग्रवाल, सुनीता पोद्दार ,सविता पोद्दार समेत लोहरदगा शाखा की अध्यक्ष डॉ राज मित्तल एवं पूर्व अध्यक्ष कल्याणी पोद्दार मौजूद थीं।
ये जोड़े बंधे शादी के बंधन में:-
बीना मुंडा संग मनोज मींज
रीता गाड़ी संग रंजीत उरांव
इंदु लकड़ा संग रोशन हेमरो
मीनू कुमारी संग अमित नायक
गुड़िया कुमारी संग संजय नायक