Jharkhand:कोरोना की रफ्तार तेज,राज्य में आज 278 नए कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि,राँची से 170 मिले हैं।
राँची।झारखण्ड़ में एक बार फिर कोरोना का कहर बरपा है।कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है।मार्च के महीने में सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मरीज आज 25 मार्च को मिले हैं।राज्य में गुरुवार को कोरोना के 278 नए मामले सामने आए हैं।संक्रमित मरीजों के मामले में लगातार वृद्धि हो रही है।वहीं राजधानी राँची में कोरोना के सबसे अधिक 574 संक्रमित मरीज हैं।स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक राँची में आज कोरोना के 170 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। वहीं राज्यभर में कोरोना के 278 नए मरीज मिले हैं,जबकि राज्यभर में 72 लोगों ने कोरोना को मात दिया है।वहीं राज्यभर में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़कर 1100 पर पहुंच गया है।
राज्यभर में कोरोना के 1175 एक्टिव केस
स्वास्थ विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक झारखण्ड में कोरोना के कुल 1175 एक्टिव केस है।राज्य के विभिन्न जिले से आज कुल 278 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं राजधानी राँची में 574 एक्टिव केस के बाद पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना के 188 संक्रमित मरीज हैं, जबकि बोकारो में 42, धनबाद में 55, गुमला में 44 और लोहरदगा में 24 एक्टिव केस हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में चतरा, गढ़वा और पलामू कोरोना मुक्त जिला घोषित किया गया है. वहीं साहिबगंज में 43, सिमडेगा में चार, पश्चिमी सिंहभूम में 25 एक्टिव केस हैं, जबकि कोडरमा में कोरोना के 15 एक्टिव केस हैं।