स्कूल में शिक्षिका को सांप ने काट लिया,इलाज के बाद खतरे से बाहर हैं…

धनबाद।जिले के एक स्कूल में शिक्षिका को सांप ने काट लिया।बताया गया कि बालिका मध्य विद्यालय,बगानधौड़ा,कुमारधुबी में मंगलवार को स्कूल की प्रधान शिक्षिका श्वेता कुमारी को साफ-सफाई के दौरान सांप काट लिया।सांप काटने की जानकारी मिलते ही पार्षद प्रतिनिधि सोनू पासवान समेत स्कूल के अन्य टीचर्स ने उन्हें सरकारी अस्पताल चिरकुंडा ले गए,लेकिन वहां कोई व्यवस्था नहीं रहने के कारण बराकर स्थित एक निजी हॉस्पिटल ले गये, जहां उन्हें सांप का एंटी डोज दिया गया। शिक्षिका घर पर है और खतरा से बाहर बतायी जा रही है।इस सूचना पर निरसा के बीईईओ सपन मंडल स्कूल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।घटना से अभिभावक एवं बच्चे काफी दहशत में हैं और बच्चों को स्कूल भेजने से डर रहे हैं।

error: Content is protected !!