दुमका में तस्करी के मवेशियों से लदा ट्रक के पलटने से आधा दर्जन मवेशियों की मौत, तस्कर फरार

दुमका। देश के किसी भी हिस्से में पशु तस्करी का मामला रुक नहीं रहा है। लॉकडाउन के स्थिति में भी पशु तस्कर काफी सक्रीय रहे हैं। इसी बीच झारखण्ड के दुमका जिले के रानीश्वर थाना के पड़िहारपुर गांव के समीप शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें कई मवेशियों की मौत हो गई। पशु लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस घटना में ट्रक में लदे आधा दर्जन से ज्यादा पशुओं की मौत हो गयी। पशु तस्कर रात के अंधेरे में जेसीबी की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को खड़ी कर मृत पशु को लोडकर भागने के फिराक में था, पर सुबह हो गयी और दुर्घटना की सूचना आग की तरह फैल गयी। देखते ही देखते स्थानीय लोग फौरन वहां पहुंचने लगे।

इधर घटनास्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठा होता देख तस्कर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने मृत पशु के साथ दुमका-सियूडी मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर दिया। रोड जाम की सूचना पर रानीश्वर थाना की पुलिस पहुचीं और काफी मशक्कत के बाद जाम को हटाया। पुलिस को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि बिहार से दुमका के रास्ते पश्चिम बंगाल तक पशु तस्करी का खेल जारी है। काफी समय से इलाके से पशुओं से लदी गाड़ी दूसरे राज्य जाती है और पशु तस्कर धड़ल्ले से यह कारोबार कर रहे हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार इसकी कई बार शिकायत की जा चुकी है, मगर इन पर कभी कार्रवाई नहीं होती है। प्रशासन को इस मामले को गंभीरता से लेने की जरूरत है।