#Simdega लंबोई बाजार में तीन अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर कारोबारियों से लूटे लगभग 2 लाख पच्चीस हजार रूपए
विकास साहू
Simdega :जलडेगा थाना क्षेत्र के लंबोई सप्ताहिक बाज़ार में दिनदहाड़े हथियार के बल पर अज्ञात अपराधियों द्वारा कारोबारियों से लूट पाट की घटना को अंजाम दिया गया।मिली जानकारी के अनुसार सुबह साढ़े ग्यारह बजे के करीब बाजार लग ही रहा था कि इसी बीच तीन अपराधी हथियार के साथ जलडेगा के कारोबारी अमित कुमार गोयल के पास पहुंच कर हवाई फायरिंग की और पैसा का बैग लुट लिया।इसके बाद डुमरबेड़ा के कारोबारी शंकर साहू से तथा लंबोई ओहदार टोली के लालधर साय से भी पिस्तौल के नोक से पैसा लुट लिये और फायरिंग करते हुए बाजार से उतर की और होरो टोली तरफ निकल भागे।इसी बीच कुछ युवकों ने साहस दिखाते हुए अपराधियों का पीछा किया और होरो टोली के पास एक अपराधी को पकड़ने में सफल रहे।युवकों ने अपराधी को पकड़कर बाज़ार ले आया, जहां लोगों ने अपराधी की जमकर धुनाई कर दी।गुस्साए भीड़ ने पकड़े हुए अपराधी और मारने पर तुली हुई थी, परन्तु इसी बीच किसी ने पुलिस को जानकारी दी।जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर मौके पर पहुंच गई और अपराधी को अपने कब्जे में ले लिया। जिसके बाद कारोबारी और आम जनता भी पुलिस से उलझ गए और अपराधी को हवाले करने की मांग करने लगे, काफी मुश्किल से पुलिस अपराधी को अपने वाहन में चढ़ा कर जलडेगा ले गयी। जहां जलडेगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपराधी का इलाज कराया गया।
घटना कि जानकारी मिलने पर एसडीपीओ श्री राजकिशोर, इंस्पेक्टर रवि कुमार और अन्य पूलिस द्वारा लुटे गये कारोबारी तथा लोगों से पुछताछ की गई।जलडेगा के लाह महुवा खरीदने वाले अमित कुमार गोयल ने कहा कि अपराधियों ने उनसे एक लाख सत्तर हजार लुट लिए।डुमरबेडा के कारोबारी शंकर साहु से पचास हजार तथा लोमबोई ओहदार टोली के लालधर साय से पांच हजार रुपए लुटने की बात कही इलाके में अन्य अपराधी को पकड़ने के लिए पुलिस छापामारी कर रहीं है।