सिमडेगा: विषाक्त भोजन खाने से एक ही परिवार के छह लोग बीमार…

विषाक्त भोजन खाने से एक ही परिवार के छह लोग बीमार

सिमडेगा। जिले के ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के पंडरीपानी महादेव धाम के एक ही परिवार के छह लोग विषाक्त भोजन खाने से बीमार हो गए।आनन फानन में सभी लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहाँ डॉक्टरों के द्वारा उनका इलाज किया गया।

घटना के सम्बंध में बीमार ठेठईटांगर पंडरीपानी महादेवधाम निवासी महेश मांझी ने बताया कि वह एवं उसका परिवार आज सुबह नाश्ते के समय जंगल से लाए हुए खुखड़ी खाए थे। नाश्ता करने के पश्चात परिवार के एक-एक सदस्य की तबियत बिगड़ने लगी और सभी को उल्टी होने लगी। आसपास के लोगों ने तत्काल घटना की सूचना 108 एंबुलेंस को दी जिसके बाद सभी लोगों को इलाज हेतु सदर अस्पताल सिमडेगा लाया गया

इस दौरान महेश की पत्नी खगनी देवी,पुत्री पूनम कुमार,प्रतिमा कुमारी प्रभा कुमारी एवं पुत्र प्रमोद विषाक्त भोजन खाने से बीमार हो गए।वहीं सभी लोगों को इलाज सदर अस्पताल सिमडेगा में किया जा रहा है।डॉक्टरों के अनुसार सभी खतरे से बाहर बताए गए।

error: Content is protected !!