सिमडेगा पुलिस ने नाबालिग लड़की के अपहरण मामले में आरोपी को किया गिरफ्तार
सिमडेगा। जिले के कोलेबिरा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए नाबालिग लड़की को अपहरण करने वाला शातिर अपहरणकर्ता को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया। एसपी डॉ शम्स तब्रेज ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित करते हुए गुरुवार को बताया कि कोलेबिरा पहानटोली निवासी सुनीता कुल्लु के 15 वर्षीय पुत्री को उसके आंगन से अपहरण कर अपने मोटरसाइकिल में बैठाकर ले गया था। आरोपी कोलेबिरा पहानटोली निवासी आनंद डुंगडुंग के द्वारा भगा ले गया। परिजनों ने इस मामले को थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए अपहरणकर्ता की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी कोलेबिरा के नेतृत्व में कोलेबिरा थाना छापामारी दल हरकत में आई और दल के द्वारा जंगली एवं पहाड़ी क्षेत्र में लगातार छापेमारी की छापेमारी के क्रम में अपहरणकर्ता आनंद डुंगडुंग नाबालिक लड़की के साथ भींजपुर स्थित जंगली क्षेत्र के देव नदी पुल के नीचे देखा गया। पुलिस बल को देखते ही आनंद भागने लगा जिसे पुलिस बल खदेड़ कर पकड़ लिया । साथ ही उसके चंगुल से नाबालिग लड़की को भी बरामद कर लिया नाबलिक लड़की के अपहरण में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने बरामद करते हुए जप्त कर लिया।वहीं थाना प्रभारी के तत्परता पूर्ण कार्रवाई के लिए सिमडेगा एसपी के उन्हें नगद राशि से पुरस्कृत किया गया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डेविड ए ढोढराय, पुलिस उपाधीक्षक पतरस बरवा उपस्थित हुए।