सिमडेगा:पशु तस्करों के खिलाफ पुलिस की कारवाई,पिकअप वैन सहित एक दर्जन से ज्यादा पशु बरामद,तस्कर गाड़ी छोड़कर फरार…

सिमडेगा।जिले के कुरडेग थाना पुलिस ने पशु तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है ।गुप्त सूचना के आधार पर बीती रात गश्ती के दौरान पशु लदा हुआ पिकअप वाहन पुलिस ने जप्त किया है। थाना की पुलिस को देख तस्कर घटनास्थल से ही गाड़ी छोड़ फरार हो गए गाड़ी के अंदर कुल 14 मवेशी बरामद किए गए हैं। जिसमें से एक की मौत हो चुकी है और 1 घायल है।जिसकी इलाज चल रही है। घटना के संबंध में थाना प्रभारी मुन्ना रामाणी ने बताया है की छत्तीसगढ़ की ओर से बीती रात एक पिकअप आ रही थी पुलिस को देख भागने लगा इसके बाद झिरकामुंडा बस्ती के पास गाड़ी छोड़ तस्कर फरार हो गए। इधर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

error: Content is protected !!