राजधानी के स्पा सेंटर में चल रहा रहा जिस्मफरोशी का धंधा,तीन युवती सहित सात धराया…

पटना।बिहार की राजधानी पटना के पॉश इलाके बोरिंग रोड के स्पा सेंटर के आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था।पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर ख़ुलासा किया है।खबर के अनुसार बोरिंग रोड स्थित स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा था।मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर एसके पूरी थाने की पुलिस ने स्पा सेंटर में छापेमारी की। और मौके से पुलिस ने तीन लड़कियों सहित सात को गिरफ्तार भी किया गया है।इसके आलावे पुलिस ने स्पा सेंटर से ढाई लाख नगद रुपए बरामद किये हैं। और साथ ही आपत्तिजनक सामान भी मौके से मिली है। इधर पुलिस द्वारा पकड़ी गई लड़कियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस की अब तक की तफ्तीश में यह बात सामने आई है कि पकड़ी गई लड़कियां पटना और कोलकाता से स्पा सेंटर तक आई थीं।

error: Content is protected !!