कोडरमा:बाइक चोरी कर ऑनलाइन बेचा करता था,पुलिस ने इस अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के 5 सदस्यों को किया गिरफ्तार

कोडरमा।झारखण्ड के कोडरमा पुलिस ने मंगलवार को अंतरराज्यीय बाइक चोर गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है।इन गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी के पांच मोटरसाइकिल भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों को पूछताछ के बाद जेल भेजा जाएगा।बताया जाता है कि दुर्गा पूजा के दौरान तिलैया थाना क्षेत्र से करीब आधा दर्जन मोटरसाइकिल की चोरी हुई थी। पीड़ित लोगों ने थाने में लिखित शिकायत की।इसके बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुटी थी। जांच के दौरान पुलिस ने तीन युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में युवकों ने बताया कि हमलोग रेकी करते हैं और इसके बाद दो लोग चोरी की घटना को अंजाम देते हैं इन तीनों की निशानदेही पर बिहार के गया से गिरोह के दो सदस्यों को भी गिरफ्तार किया।गिरफ्तार पांचों आरोपियों के पास से दो मास्टर चाबी भी बरामद हुआ है। जिससे मोटरसाइकिल का लॉक तोड़कर चोरी की घटना को ये लोग अंजाम देते थे।तिलैया थाना प्रभारी राम नारायण ठाकुर ने बताया कि यह गिरोह मोटरसाइकिल चोरी करने के बाद ऑनलाइन बाइक की बिक्री करता था।ग्राहक को सोशल मीडिया के जरिए बाइक की तस्वीर भेजता और सौदा तय करता था।उन्होंने कहा कि गिरफ्तार पांच अपराधियों में चार का आपराधिक इतिहास रहा है। ये अपराधी पहले कई केस में जेल जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है। इसके बाद जेल भेजा जाएगा।