मैक्लुस्कीगंज-राजधर रेलवे साइडिंग के बीच मालगाड़ी के सात बोगी हुई बेपटरी,कोई हताहत नहीं

राँची।राजधर रेलवे साइडिंग के पास मालगाड़ी के सात बोगी बेपटरी हो गया यह हादसा गुरुवार को मैक्लुस्कीगंज राजधर रेलवे साइडिंग के बीच कोईलरा-बगलता गांव के पास हुई है।जहां तेज गति से जा रही डबल इंजन लगी मालगाड़ी के सात डब्बे बेपटरी हो गए है। मालगाड़ी में लगे दोनों इंजन रेलवे लाईन के किनारे नाले के ऊपर जा गिरे।हालांकि इस दुर्घटना में गार्ड और चालाक को किसी तरह की चोट नहीं आयी हैं।खबर लिखे जाने तक बोगी को उठाने का प्रयास चल रहा है।मौके पर रेलवे के अधिकारी पहुंचकर कैंप कर रहे हैं।

error: Content is protected !!