सरायकेला:फूफा को दो वर्ष के बच्चे के रोने पर आया गुस्सा,बच्चे को पटक कर मार डाला,गिऱफ्तार

सरायकेला।झारखण्ड के सरायकेला जिले के छोटादावना गांव में फूफा ने दो वर्षीय बच्चे की पटक कर हत्या कर दी है।घटना के संबंध में बताया गया कि कृष्णापुर गांव निवासी एक फूफा अपने ससुराल छोटादाऊना गांव आया था।इस दौरान बच्चा को गोदी में लेकर खेला रहा था।इसी बीच बच्चा रोने लगा, तो गुस्साए फूफा ने बच्चा को जमीन पर पटक दिया।जिससे उसकी मौत हो गई।घटना के बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया। पुलिस ने पहले बच्चे के इलाज के लिए टीएमएच भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है।वहीं आरोपी फूफा को गिरफ्तार कर लिया है।छानबीन की जा रही है।

error: Content is protected !!