नदी में नहाने के दौरान साला को पानी में डूबता देख जीजा बचाने के लिए नदी में कूदा,दोनों डूब गए,दोनों की मौत

साहिबगंज।झारखण्ड के साहेबगंज जिले के बरहेट थाना क्षेत्र के तियो टोला गांव में गुमानी नदी में दो लोगों की डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार तियो टोला गांव के इस्माइल अंसारी के घर उसका साला शहाबुद्दीन अंसारी, कोलकाता 24 परगना से बरहेट एक सप्ताह पहले ही अपने बहन को लेकर आया था। जिसमें गुरुवार को वह गुमानी नदी कोडा टोला घाट में नहाने के लिए गया था। नहाने के क्रम में शहाबुद्दीन अंसारी(26 वर्ष)डूबने लगा इसी बीच शहाबुद्दीन अंसारी को डूबता देख उसका जीजा इस्माइल अंसारी उसे बचाने के लिए नदी में कूद गया। जिससे वह भी डूब गया। वहीं मामले की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों को मिलने के बाद गुमानी नदी के किनारे लोगों की काफी भीड़ जुट गई तथा दोनों लोगों को पानी से निकाला गया। इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट लाया गया।जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संतोष टूडू और चिकित्सक डाक्टर चौधरी चन्द्रशेखर प्रसाद चन्द्र ने मृत घोषित कर।इधर जीजा साले की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया है।

error: Content is protected !!