चाईबासा में फिर सुरक्षाबलों और नक्सलियों में मुठभेड़,दो जवान घायल,किया गया एयरलिफ्ट…..

राँची।झारखण्ड के चाईबासा में पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ के दो जवान जख्मी हो गए हैं।इन दोनों घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर राँची लाया जा रहा है।मिली जानकारी के अनुसार चाईबासा नक्सल प्रभावित इलाका गोइलकेरा थाना क्षेत्र के हुसीपी में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ की 60वीं बटालियन के हेड कांस्टेबल मुन्ना कुमार और सुशांत कुमार घायल हो गए हैं।इन दोनों को गोली लगी है।जिन्हें एयरलिफ्ट किया गया है।इस घायल जवानों में एक की स्थिति काफी गंभीर है क्योंकि उनके सीने के पास गोली लगी है।जिनका चिकित्सकों की निगरानी में इलाज किया जा रहा है।