बूढ़ा पहाड़ पर नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन,आईईडी बम व हैंड ग्रेनेड सहित कई समान बरामद…
गढ़वा।झारखण्ड के गढ़वा जिले के बूढ़ा पहाड़ से सटे थालिया व झंडी मुंडी पहाड़ से कोबरा 203 बटालियन ने भारी मात्रा में आईईडी बम, हैंड ग्रेनेड, हथियार एवं गोला-बारूद सहित अन्य सामग्री बरामद की है।सर्च अभियान के दौरान पुलिस को फिर कामयाबी मिली है। इससे पहले भी नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को सफलता मिली थी। पुलिस ने आईईडी बम बरामद किए थे।
बताया जाता है कि कोबरा 203 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में झारखण्ड पुलिस व सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मंगलवार को सर्च अभियान के क्रम में कोबरा टीम को झंडी मुंडी नामक पहाड़ पर नक्सलियों द्वारा लगाया गया प्लास्टिक का तिरपाल मिला। नक्सली कैंप पर नजर पड़ी, तो गहनता से इसकी जांच की गयी। इसके बाद नक्सलियों द्वारा छुपा कर रखे गये हथियार व विस्फोटक बरामद किए गए।
पुलिस द्वारा बरामद किये गये सामानों में 22 आईईडी, सात वीएचएफ सेट, दो वीएचएफ मैनुअल, 12 बैटरी, 36 हैंड ग्रेनेड , 160 मीटर केबल तार, 9 आईईडी सीरीज तंत्र, 26 डेटोनेटर शामिल हैं।चार किलो केमिकल सहित भोजन बनाने और दैनिक उपयोग की सामग्री है।
बता दें कि पिछले शनिवार को भी कोबरा बटालियन को बड़ी सफलता हाथ लगी थी। चार आईईडी बम सहित अन्य सामग्री बरामद हुई थी।बूढ़ा पहाड़ के झाउल डेरा में कोबरा का अस्थाई कैंप होने से पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है। सर्च अभियान में हेड कांस्टेबल बृजेश कुमार, राकेश कुमार सिंह, गिरधारी, मोहम्मद हुसैन, महेंद्र कुमार, जवान लाल सिंह, अवधेश ओझा, बाल सिंह, विजय हदिया, विनोद कुमार सहित अन्य जवान शामिल थे।