स्कूटी सवार युवक की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत,सिर पर चक्का चढ़ाते वाहन लेकर फ़रार….

राँची।जिले के टाटीसिलवे थाना क्षेत्र अंतर्गत मानकीढीपा रिंगरोड में हुई सड़क दुघर्टना में स्कूटी सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान हुंडरु अनगड़ा निवासी संजय कुमार महतो (25) के रुप में हुई है। जानकारी के अनुसार युवक स्कूटी से रिंगरोड में गलत दिशा में आ रहा था इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी जिससे वह सड़क पर गिर गया। सड़क पर गिरते ही वाहन का पिछ्ला चक्का उसके सर को रौंदते हुए फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दे दी है।

error: Content is protected !!