साहिबगंज एसपी नौशाद आलम नहीं पहुंचे आज ईडी ऑफिस,ईडी ने जारी किया दूसरा समन,अब 28 नवंबर को होगी पूछताछ….

 

राँची।झारखण्ड में अवैध खनन मामले में ईडी के गवाह रहे विजय हांसदा मामले में ईडी ने साहिबगंज के एसपी नौशाद आलम को (22 नवंबर) आज बुधवार को पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन नौशाद आलम ईडी के सामने पूछताछ के लिए उपस्थित नहीं हुए। ईडी ने बुधवार को ही उन्हें दूसरा समन जारी कर दिया है। अब उनसे 28 नवंबर को पूछताछ होगी। इससे पहले नौशाद आलम ने ईडी को पत्र लिखकर समय की मांग की। नौशाद आलम ने ईडी को जो पत्र लिया है उसमें बताया बै कि उन्होंने पुलिस मुख्यालय से पूछताछ के मामले में मार्गदर्शन मांगा हैं। पुलिस मुख्यालय से जो उन्हें दिशा निर्देश मिलेगा, उसके अनुसार आगे बढ़ेंगे। पूर्व में ईडी ने एसपी नौशाद आलम को समन कर 22 नवंबर को ईडी कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा था। उनपर आरोप है कि उन्होंेने ईडी के गवाह रहे विजय हांसदा को गवाही देने से मुकरने के लिए दबाव बनाया और उसकी कई तरीकों से मदद की।

error: Content is protected !!