Sahebganj:सोमवार सुबह साढ़े पांच से साढ़े सात बजे तक राजमहल उपकारागार में छापामारी की गई। जिसमें 6 मोबाइल फ़ोन, 2 चार्जर तथा एक इयरफोन जब्त किया गया

साहिबगंज:जिले के राजमहल उपकारा में कैद कैदी मोबाइल फोन के माध्यम से बाहरी दुनिया से कनेक्ट रहते हैं। यह खुलासा छापेमारी के दाैरान कारा से 6 मोबाइल फोन बरामद होने के बाद हुआ।जेल में बंद कैदी मोबाइल के माध्यम से बाहर के लोगों से बात करते हैं। फोन के माध्यम से आपराधिक गतिविधियों के बाबत दिशा-निर्देश भी जारी करते हैं।

मोबाइल फोन और अन्य आपत्तिजनक सामग्री राजमहल उपकारा के अंदर होने की सूचना पर सोमवार तड़के पुलिस ने छापेमारी की। छापेमारी साढ़े तीन घंटे तक चली। इस दाैरान पुलिस को 6 मोबाइल फोन, दो चार्जर और एक इयरफोन हाथ लगे।

एसडीओ कर्ण सत्यार्थी की अगुवाई में सोमवार सुबह साढ़े पांच से साढ़े सात बजे तक राजमहल उपकारागार में छापामारी की गई। जिसमें 6 मोबाइल फ़ोन, 2 चार्जर तथा एक इयरफोन जब्त किया गया।

error: Content is protected !!