Lockdown Update:राँची के चुटिया थाना में लॉकडाउन में बेवजह सड़कों पर वाहन लेकर निकले 66 वाहन मालिक के ऊपर केस दर्ज..

राँची।लॉकडाउन भारत 3-0 के सातवें दिन लॉकडाउन उल्लंघन करने के मामले में चुटिया थाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही।66 दो पहिया और चारपहिया वाहन मालिक के ऊपर केस दर्ज।एक दर्जन के ज्यादा वाहन से ट्रैफिक पुलिस ने जुर्माना वसूला।वहीं लॉकडाउन में कैफे दुकान संचालित करने वाले दुकनादर पर भी मामला दर्ज।

चुटिया थाना क्षेत्र में आज सुबह सुबह से ही पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर शख्ती दिखाते हुए बड़ी कार्यवाही की है।बेवजह सड़क पर निकलने वाले दोपहिया वाहन के मालिक (ज्यादतर युवक) पर कार्यवाही की है।जरूरी कार्य से जा रहे लोगों को छोड़ दिया जा रहा है।वहीं लगभग एक दर्ज वाहन से चुटिया थाना क्षेत्र में यातायात पुलिस द्वारा जुर्माना वसूला गया है।

आज समय 06 00 बजे से 10 .00 बजे तक प्रातःगस्ती में पुलिस ने वाहन चेकिंग चुटिया थाना क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर गस्ती के क्रम में देखा कि अनावश्यक रूप से बेवजह रोड पर विभिन्न गाड़ी चालकों के द्वारा क्रमश : – ( 1 ) JH01CW – 7458 ( 2 ) JH01BJ – 1078 ( 3 ) JHO1CV – 2064 ( 4 ) JH010 – 4601 ( 5 ) JH01CD – 3521 ( 6 ) JH01BL – 6267 ( 7 ) JH01BB – 3017 ( 80JHO1CG – 3634 ( 9 ) JH01DJ – 2911 ( 10 ) JHO7F 0684 ( 11 ) JH01CJ – 5542 ( 12 ) JHO1BB – 9430 ( 13 ) JHO1CG – 1704 ( 14 ) JH01DR – 2028 ( 15 ) JH01BL – 2973 ( 16 ) JH01BG – 6831 ( 177JH01AZ – 4257 ( 18 ) JHO1CV – 8739 ( 19 ) JH01CS – 0183 ( 20 ) JHO1CE – 0801 ( 21 ) JH01CZ – 0322 ( 22 ) JH01DJ – 4135 ( 23 ) JH01CP – 4285 ( 24 ) JH01M – 1145 ( 25 ) JH01H – 2988 ( 26 ) JH01DT – 3334 ( 27 ) JH01DQ – 9029 ( 28 ) JH01BL – 3551 ( 29 ) JH01DD – 0315 ( 30JHO1CQ – 4873 ( 31 ) JH01BW – 2324 ( 32 ) JH01P – 8357 ( 33 ) JH01AY – 1552 ( 34 ) JHO1CN – 7992 ( 35 ) JHO1DA – 4071 ( 36 ) JHOICE – 0479 ( 37 ) JH01DM – 3143 ( 38 ) JH01DV – 7687 ( 39 ) JH01DE – 5488 ( 40 ) JH01BL – 7147 ( 41 ) JHOICG – 5579 ( 42 ) JHOIDD – 5410 ( 43 ) JH01DD – 0664 ( 44 ) JHO1BL – 5994 ( 45 ) JH01DQ – 2296 ( 46 ) / H01BW – 1596 ( 47 ) JH018B – 9154 ( 48 ) JH01BU – 1022 ( 49 ) JH01DV – 5402 ( 50 ) JH01BC – 4964 ( 51 ) JH01DE – 9351 ( 527JH01DM – 9320 ( 53 ) JH01DB – 0738 ( 54 ) JH01DE – 2448 ( 55 ) JHO1CL – 0160 ( 56 ) JHO1AM – 1655 ( 57 ) JH01BB – 5216 ( 58 ) JH01DT – 1041 ( 59 ) JHO1BM – 4937 ( 60 ) JHO1CB – 6045 ( 61 ) JH01AN – 0230 ( 62 ) JH01BC – 6517 ( 63 ) JHO1BH – 1681 ( 64 ) JH010 – 8903 ( 65 ) JH01DE – 2613 ( 66 ) JH01DC – 9238 के चालक के द्वारा अनावश्यक रूप से लॉक डाउन का आदेश के बावजूद विभिन्न जगहों पर बेवजह रोड पर घुमते हुए पाया गया है।जो स्पष्ट रूप से लॉक डाउन का उल्लंघन पाया गया। सबों से पूछ-ताछ करने पर तरह-तरह का बहाना बनाते पाये गये । उपरोक्त वाहन चालकों से बार बार पूछ ताछ करने के बावजूद भी किसी आवश्यक कार्य से घर से निकलने का कोई प्रमाण नहीं दिया गया।जिसके ऊपर लॉकडाउन का उल्लंघन का प्राथमिकी दर्ज की गई है।

थाना प्रभारी ने दी जनाकारी

चुटिया थाना प्रभारी रवि ठाकुर ने जानकारी दिए कि लोगों को सरकार के द्वारा दिये निर्देष का पालन करना चाहिए।लॉक डाउन में अदेशानुसार हर जरूरी सेवा की दुकान खुली है।परंतु कुछ लोग लॉकडाउन का मज्जाक भी बनाता है उसमें ज्यादतर युवा वर्ग है।बेवजह दोपहिया वाहन् लेकर सड़कों पर घूमने निकलता है।आज 66 वाहन मालिक के ऊपर केस दर्ज किया गया।आगे भी लॉक डाउन उल्लंघन करने पर कड़ी कार्यवाही जारी रहेगा।उन्होंने लोगों से अपील किया है कोरोना वायरस महामारी रोकने के लिए आप प्रशासन का सहयोग करें।जिससे समाजिक दूरी बनाना और बनवाना सभी का कर्तव्य है।बेवहज सड़क पर ना निकलें।उन्होंने बताए कि आज चुटिया बाजार में कुछ जगहों पर सब्जी,राशन दुकान के आगे लोग ऐसे भीड़ लगाकर खरीदारी करते दिखे गए,जो अपने आप भी खतरे में और दुसरो को भी खतरे में डालते हैं।दुकानदार सबको भी चेतावनी दिया गया है।समाजिक दूरी बनाकर जरूरी सामान बेंचे।जहां तहां सब्जी बाजार लगाकर इकट्ठा ना करें।

थाना प्रभारी रवि ठाकुर ने बताये की पावर हाउस चौक के आगे श्री राम कैफे दुकान 9 मई शाम को खुला था।पुलिस गस्ती ने देखा दुकान के आगे भीड़ लगी है।पुलिस ने जब लोगों से पूछा तो लोगों ने बताया कि कैफे खुला है लोग कैफे से सम्बंधित काम करवा रहें।पुलिस जब अंदर जाकर कैफे संचालक धीरज कुमार पिता शिवनारायण साहू से लॉक डाउन में कैफे खोलने का कारण पूछ तो कोई जबाब नहीं दिया।उनके पर लॉक डाउन उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है।

बता दें चुटिया थाना में अब तक लगभग 200 वाहन मालिक और एक दर्जन से ज्यादा दुकानदार या अन्य पर लॉकडाउन उल्लंघन का मामला दर्ज हो चुका है।