Jharkhand:कोयला खदान में पानी घुसने से दो मजदूर लापता,घटना के 10 दिन बाद आज रेक्सयू टीम खदान में उतरी है।

धनबाद।कोयला खदान में पानी घुसने की घटना के बाद से दो मजदूर लापता हो गये हैं. जानकारी के अनुसार निरसा स्थित इसीएल के खुदिया कोलियरी में तेज बहाव से पानी प्रवेश कर गया था. जिसके बाद से इसीएल में कार्य कर रहे दोनों मजदूर लापता हो गये. दोनों मजदूर बचाने के लिए रेस्क्यू टीम खदान में उतर चुकी है।

40 मजदूर खदान में कर रहे थे काम

जानकारी के अनुसार खदान में 27 नवंबर को अचानक काम करने के दौरान पानी घुस गया था. बताया जा रहा है उस समय रात्रि पाली में लगभग 40 मजदूर खदान में काम कर रहे थे।अचानक एमएस माइंस में अफरा-तफरी मच गयी और हो-हल्ला शुरू हो गया. इस दौरान दो इसीएल कर्मी मानिक बाउरी और बसिया मांझी अंदर ही फंस गये और उसके बाद से लापता बताए जा रहे हैं।

मजदूरों को बचाने के किये जा रहे हैं प्रयास

घटना को लेकर मजदूरों ने काफी हंगामा किया तो मंगलवार की सुबह प्रबंधन के लोग वहां पहुंचे. साथ ही मुग्मा एरिया की रेस्क्यू टीम को भी बुलाया गया. रेस्क्यू टीम फिलहाल जीएम के साथ खदान के अंदर गयी . फंसे हुए मजदूरों को सुरक्षित बचाने के प्रयास किये जा रहे हैं. हालांकि, कहा जा रहा है कि खदान के अंदर से किसी के भी जीवित निकलने की संभावना बहुत कम है।

error: Content is protected !!