Ranchi:ड्यूटी कर बाइक से घर लौट रहे थे,कार ने टक्कर मार दी,बाइक सवार पेट्रोल पंप कर्मी की मौत..

राँची।रातू थाना क्षेत्र में कार और बाइक की टक्कर में बाइक सवार पेट्रोल पंप के कर्मचारी की मौके पर मौत हो गई। घटना शनिवार की रात साढ़े 10 बजे की है। मृतक रंथू उरांव (30वर्ष) अगडू गांव का निवासी था। वह हीरामणि पेट्रोल पंप में काम कर बाइक से अपने घर जा रहा था। इसी बीच सिमलिया रिंगरोड के पास दलादिली की तरफ आ रही कार ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। रंथू उरांव के सिर में गंभीर चोट लगी थी। हादसे के बाद चालक कार छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर रातू पुलिस ने कार और बाइक जब्त कर ली। वहीं पोस्टमार्टम के बाद रविवार को शव परिजनों को सौंप दिया।

error: Content is protected !!