Ranchi:तीन युवकों ने नाबालिग से किया छेड़छाड़,शिकायत करने पर आरोपी ने पीड़िता के भाई पर तलवार से किया हमला…आरोपी की तलाश में जुटी है पुलिस..

राँची।रातू थाना क्षेत्र में एक नाबालिग से गुरुवार को तीन युवकों द्वारा छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। इसके बाद जब पीड़िता का भाई आरोपी के घर शिकायत करने गया तो आरोपी ने उस पर तलवार से हमला कर दिया। इस संबंध में पीड़िता के पिता ने रातू थाना में कटहल मोड़ निवासी संतोष भुइयां, बिट्टू कुमार और डबलू कुमार के खिलाफ शनिवार को पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया जाता है कि सात दिसंबर की शाम छह बजे पीड़िता दुकान से लेख सामान खरीदकर घर लौट रही थी। इसी बीच वहां खड़े तीन युवकों ने उसके साथ छेड़छाड़ की। किशोरी ने घर आकर घटना की जानकारी अपनी माँ को बताई। इसके बाद युवती के दो भाई और माँ एक आरोपी संतोष भुइयां के घर पर पहुंचकर पूछताछ करने लगे। इस पर आरोपी संतोष ने तलवार से पीड़िता के भाई पर हमला कर दिया। हमले में युवक को गंभीर चोट आई और उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। इसके बाद आठ दिसंबर को आरोपी संतोष भुइयां अपने तीन-चार दोस्तों के साथ पीड़िता के घर पहुंचा और थाने में सूचना देने पर जान से मारने की धमकी दी। इधर,मामला दर्ज होते ही रातू पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

error: Content is protected !!