Ranchi:ग्रामीणों ने हत्या के आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया,आरोपी ने कहा पत्नी और बेटी से लड़ रहा था,इसलिए टांगी से वार कर दिया..

राँची।जिले के अनगड़ा प्रखंड के पुराना टोड़ांग निवासी बलराम उरांव की हत्या के आरोपी लक्षु उरांव को ग्रामीणों ने पकड़कर अनगड़ा पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने लक्षु की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त टांगी जब्त कर ली। बताया जा रहा है कि लक्षु उरांव ने पुलिस को बताया कि बलराम उरांव झगड़ालू स्वभाव का था और लोगों से अक्सर लड़ता रहता था। मंगलवार को भी बलराम बेवजह लक्षु की पत्नी और बेटी से लड़ रहा था। इसी गुस्से में उसने टांगी से मारकर उसकी हत्या कर दी। इस मामले में मृतक की पत्नी आरती देवी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें लक्षु उरांव के अलावा उसकी पत्नी और बेटी को भी आरोपी बनाया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

error: Content is protected !!