बेटी स्कूल से घर आई,दरवाजा खोलने के लिए माँ को आवाज देती रही,माँ तो फंदे से लटक गई थी,घरेलू विवाद में महिला ने फांसी लगा दी जान,पुलिस जांच में जुटी है

राँची।राजधानी राँची के चुटिया थाना क्षेत्र के अयोध्यापुरी में गुरुवार की दोपहर मीतू देवी (36) ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।मामले की जानकारी तब मिली जब उनकी बेटी स्कूल से दिन के तीन बजे घर पहुंची। घर का दरवाजा नहीं खुल रहा था तब बेटी ने पिता को जानकारी दी।पिता भी तुरन्त पहुँचे और फिर आसपास के लोगों ने दरवाजा तोड़कर खोला तो देखा तो माँ फंदे से लटकती मिली। मृतक महिला मीतू देवी के पति निलेश अग्रवाल मशाला बेचने का काम करते है।घूम घूम कर सफ्लाय करते हैं।वहीं उनकी बेटी आठवीं कक्षा की छात्रा है।परिजनों के अनुसार महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।शायद इसी वजह से आत्महत्या कर लिया हो। महिला का इलाज कई महीने से चल रहा था।माँ की मौत पर एकलौती बेटी की रो रोकर बुरा हाल था।वहीं घटना की सूचना पर भाजपा नेत्री अनिता वर्मा भी वहां पहुंची और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी।महिला पति और एक बेटी के साथ अयोध्यापुरी में अमरेश कुमार के मकान में किराए में रहती थी।इधर सूचना पर पहुँचीं चुटिया थाना पुलिस ने शव को फंदे से उतार रिम्स पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया जाएगा।पुलिस ने मृतका के मायके वालों को भी सूचना दे दिए हैं।

error: Content is protected !!