Ranchi:स्कॉर्पियो ने बाइक में मारी टक्कर,अनियंत्रित होकर बाइक सवार टर्बो ट्रक से जा टकराया,बाइक सवार की मौत,ड्यूटी करने खूंटी जा रहे थे…

राँची।जिले के नामकुम प्रखंड के खरसीदाग ओपी क्षेत्र अंतर्गत मेजरेलौ स्कूल के समीप झामुमो नेता की स्कोर्पियो ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार अनियंत्रित होकर गुजर रहे टर्बो ट्रक की चपेट में आ गया। दुर्घटना में बाइक सवार राजेन्द्र बड़ाइक (50) कोजाटोली निवासी की मौत घटनास्थल पर हो गई।

जानकारी के अनुसार राजेन्द्र बड़ाइक खूंटी में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में आदेशपाल के पद पर कार्यरत थे।बुधवार की सुबह बाइक (JH01AK/3773) से ड्यूटी के लिए निकले थे।मेजरेलौ स्कूल के समीप झामुमो नेता की स्कोर्पियो (JH01BM/9054) ने बाइक को टक्कर मार दी।जिससे बाइक अनियंत्रित होकर सामने से आ रही टर्बो ट्रक (JH01CD/6645) से टकरा गई एवं मौके पर राजेंद्र की मौत हो गई। घटना के बाद पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया एवं शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है।

इधर मृतक के रिश्तेदार भाजपा नेता प्रभु दयाल बड़ाइक ने मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की मांग कहीं।

error: Content is protected !!