#राँची का ओल दूसरे शहरों में बोल रहा है,ओल की खेती से किसान आर्थिक सशक्त हो रहे हैं,ओल कई राज्यों के सब्जी व्यवसाई ले जा रहे हैं।

राँची।इन दिनों राजधानी राँची के आस-पास के गांवों में ओल की खेती बड़े पैमाने पर की जा रही है।ओल एक नगदी फसल है, और इसकी खेती कर किसान ना सिर्फ अच्छी आमदनी प्राप्त कर रहे हैं बल्कि इससे उनके आत्मविश्वास में भी गजब का इजाफा हुआ है।

राँची जिले के रातू प्रखंड के किसान श्रवण कुमार अपने ओल की तैयार फसल को मंडी में भेजते हैं। पिछले पांच सालों से ओल उत्पादन से जुड़े श्रवण कुमार इसके जरिए आर्थिक सशक्त हो रहे हैं।वो बताते हैं कि कई राज्यों के व्यापारी सीधे खेत से ही उनके उत्पाद खरीद लेते हैं, जिससे उन्हें बाजार की परेशानी नहीं होती और इस मुश्किल वक्त में भी उनको अच्छी आमदनी हो रही है।

रातू इलाके में श्रणव जैसे सैकड़ों किसान ओल के साथ-साथ अन्य सब्जियों की भी खूब खेती करते हैं। किसान पारंपरिक खेती के साथ साथ इस तरह के नकदी फसलों से जुड़कर अपनी आमदनी बढ़ाने में जुटे हैं।

खास बात यह है कि क्षेत्र की महिलाएं भी खेती-किसानी में काफी बढ़ चढ़कर अपना योगदान देती हैं। इससे परिवार की आमदनी भी दोगुनी हो जाती है। ओल की सफाई में जुटी इन महिलाओं को लगता है कि ये खराब होने वाली फसल नहीं है और आज ओल ही क्षेत्र के किसानों को जिंदा रख रहा है।सैकड़ों एकड़ में लहलहाती ये फसले इलाके में किसानों की तकदीर और तस्वीर दोनों बदलने का काम कर रही है।