Ranchi:आलू की बोरी को हटाकर देखा तो दंग रह गई पुलिस,15 क्विंटल डोडा और 11.50 लाख कैश बरामद, 6 तस्कर गिरफ्तार..

 

राँची।खूंटी जिला से आलू के बोरियों के बीच छिपाकर 80 बोरियो में भरे डोडा लेकर राजस्थान के लिए निकले ट्रेलर चालक को एसएसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर राँची पुलिस ने खरसीदाग ओपी क्षेत्र से गुरूवार को पकड़ा। ट्रेलर में लदे दर्जनों आलू की बोरियों को पुलिस ने हटाकर देखा तो 80 बोरो में भरा डोडा मिला जिसका वजन 15 क्विंटल के करीब है। वहीं पोस्ता के अवैध कारोबार में जुटे ट्रेलर चालक सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार लोगों के पास से पुलिस ने 11.50 लाख (साढ़े ग्यारह लाख) रुपए नकद बरामद किया है।

 

आलू की बोरी के बीच छिपाकर ले जा रहा था डोडा,80 बोरा डोडा लदा कंटेनर जब्त,चालक सहित चार हिरासत में…

error: Content is protected !!