Ranchi:पत्नी की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार,दहेज के लिए हत्या का आरोप,6 महीने पहले शादी हुई थी..

राँची।जिले के मांडर प्रखंड के मुड़मा निवासी अनूप महतो को पत्नी की हत्या के आरोप में मांडर पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया।बताया जाता है कि उसके खिलाफ अपनी पत्नी मनीषा कुमारी का गला घोंटकर मारने की प्राथमिकी उसके ससुर अशोक महतो ने दर्ज कराई थी। नामकुम निवासी अशोक महतो ने प्राथमिकी में बताया है कि इसी वर्ष 16 अप्रैल को उसने अपनी बेटी की शादी मुड़मा के अनूप से की थी। शादी के बाद से अनूप महतो गाड़ी और डेढ़ लाख रुपये की मांग करने लगा।जब मैंने रुपये देने में असमर्थता जताई तो वह बेटी को प्रताड़ित करने लगा। मैंने कई बार उसे समझाने की कोशिश की, परंतु वह मानने को तैयार नहीं था। इसके बाद अनूप और उसके घरवालों ने मिलकर मेरी बेटी को गला घोंट कर मार दिया और उसे आत्महत्या का रंग देने की कोशिश की।

बता दें बुधवार की सुबह मनीषा का शव उसके घर से बरामद किया गया था। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया था।उसके बाद मृतिका के पिता ने थाना में मामला दर्ज कराया था।

error: Content is protected !!