Ranchi:स्कूटी से मेहमानी जा रहे थे,स्कूटी सवार पर पेड़ की डाल गिरी,मौके पर मौत,मृतक युवक इकलौता बेटा था…..

राँची।राजधानी राँची के टाटीसिलवे थाना क्षेत्र अंतर्गत राँची-पुरुलिया मार्ग के महिलौंग नमक गोदाम के समीप सूखे बरगद पेड़ की डाली गुज़र रहे स्कूटी सवार के उपर गिर गई। जिससे स्कूटी चालक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।मृतक की पहचान नामकुम के लदनापिढी कटएटोली निवासी समुयल लकड़ा (उम्र 19) पिता भनुवा लकड़ा के रुप में हुई।समुयल एकलौता बेटा था।उसकी एक बहन है। वह माउंट जैन हाई स्कूल में 9वीं कक्षा में पढ़ता था।

मिली जानकारी के अनुसार वह अपने चाचा राहुल लकड़ा की स्कूटी (जेएच01एफसी1984) से बडकुंबा मेहमानी जा रहा था।इसी क्रम में देर शाम सात बजे महिलौंग में बरगद की सूखी टहनी उसके उपर गिर गई।जिससे उसके सर में गंभीर चोट आई। आनन फानन में पुलिस ने उसे स्थानीय अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।उसने हेलमेट नहीं पहना था।सूचना मिलने पर परिजन अस्पताल पहुंचे।परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रिम्स भेज दिया है।शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।