Ranchi:ईडी ने नव निर्माण बिल्डर्स एंड डेवलपर्स की संपत्ति को जब्त करने का दिया आदेश
राँची।ईडी ने नव निर्माण बिल्डर्स एंड डेवलपर्स की संपत्ति को जब्त करने का आदेश दिया है।ईडी की विशेष कोर्ट राँची ने मेसर्स नव निर्माण बिल्डर्स एंड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर 80 लाख रुपये की अचल संपत्तियों को जब्त करने का आदेश दिया है, जिन्हें इसकी एक बहन के माध्यम से हासिल किया गया था। यह कंपनी झारखण्ड राज्य संविदात्मक कार्यों के निष्पादन के लिए बिटुमेन की खरीद दिखाने के लिए दस्तावेजों और चालानों की जालसाजी में शामिल पाया गया था।
ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू की थी
ईडी ने सीबीआई,राँची द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग की जांच बीते आठ सितंबर 2017 को शुरू की थी। इस मामले की सुनवाई के दौरान आरोपी धर्मवीर भदौरिया, निदेशक मैसर्स नव निर्माण बिल्डर्स एंड डेवलपर्स प्रा. लिमिटेड की मृत्यु हो गई।इस संदर्भ में आरोपी धर्मवीर भदौरिया के खिलाफ कार्यवाही बंद करने के लिए माननीय विशेष कोर्ट पीएमएलए के समक्ष दिनांक 28 मार्च 2022 का एक आवेदन रखा गया था।इसके अलावा, पीएमएलए, 2002 की धारा 8 (7) के तहत 31.03.2022 को विशेष कोर्ट पीएमएलए के समक्ष एक आवेदन भी प्रस्तुत किया गया था ताकि कंपनी के नाम पर अपराध की आय अर्जित की गई संपत्तियों को जब्त कर लिया जा सके।